कोच से 50 डॉलर की शर्त हारे शुभमन गिल, फील्डिंग कोच ने एक बार में साधा परफेक्ट निशान, गिल-नायर के पसीन निकले

कोच से 50 डॉलर की शर्त हारे शुभमन गिल, फील्डिंग कोच ने एक बार में साधा परफेक्ट निशान, गिल-नायर के पसीन निकले

3 months ago | 5 Views

भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच दो दिवसीय दिन रात्रि प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल भारी बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया। रविवार को अगर मौसम अच्छा रहा तो फिर दोनों टीम 50 ओवरों का मैच खेलने पर सहमत हो गई हैं। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम के खिलाड़ी मौज मस्ती करते हुए दिखे। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सहायक कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप बल्लेबाजी शुभमन गिल के साथ मिलकर फील्डिंग ड्रिल सेशन को मजेदार तरीके से अंजाम दे रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सहायक कोच अभिषेक नायर और शुभमन गिल के बीच स्टंप का गिराने के लिए भिडंत हुई। इस दौरान नायर ने शर्त भी लगाई कि वह 50 डॉलर (करीब 4228 रुपये) देंगे अगर वह (गिल) स्टंप नहीं गिरा पाएगा। फील्डिंग कोच ने दोनों को 3-3 बार गेंद को स्टंप मारने के लिए कहा। इस दौरान दोनों असफल रहे। हालांकि फील्डिंग कोच टी दिलीप ने आखिर में अपने पहले ही शॉट में स्टंप को उखाड़ दिया। बीसीसीआई द्वारा शेयर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बारिश के कारण रोहित को मैच अभ्यास का मौका नहीं मिला। वह अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में से नहीं खेल पाए थे। दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास किया है लेकिन अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने मैच अभ्यास का अलग महत्व होता है। विशेषकर तब जबकि भारत ने अपना अंतिम दिन रात्रि टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। गिल भी उंगली में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है।

ये भी पढ़ें: ICC से पाकिस्तान ने कर दी बड़ी डिमांड, ज्यादा हिस्सेदारी चाहता है PCB; भारत में खेलने से इनकार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शुभमन गिल     # इंडिया    

trending

View More