
शुभमन गिल ने भी माना, फाइनल को लेकर है दबाव; भारतीय फैंस से किया ये वादा
17 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम वो सब कुछ करना चाहेगी जो वो पिछले आईसीसी वनडे इवेंट में नहीं कर सके थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार (9 मार्च) को खेला जाएगा। भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी माना कि फाइनल का दबाव उनके दिमाग पर होगा। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''भारतीय टीम के लिए ये मेरा दूसरा आईसीसी इवेंट है। इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। हम कोशिश करेंगे और वह हासिल करेंगे जो पिछली बार नहीं कर सके। बड़े मैचों का दबाव हमेशा बना रहता है। लेकिन अगर आप पिछले मैच को देख, ऑस्ट्रेलिया के पास ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं थे। मैच बड़ा था। ऐसे मैचों में जो भी दबाव झेलता है और फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है, वे टीमें जीतती हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी पुरानी टीमों को देखिए। वे नॉकआउट मैचों में अच्छा खेलते थे क्योंकि वे मौकों को खेल से दूर रखते थे।''
भारतीय टीम ने 2013 में वनडे फॉर्मेट में ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से भारतीय टीम चार बार वनडे टूर्नामेंट के नॉकाउट स्टेज में पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी है। वे वनडे विश्व कप 2015 और 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचे और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और विश्व कप 2023 के फाइनल में भी खेले।
ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद लेंगे रिटायरमेंट? गिल ने दिया धड़कनें बढ़ाने वाला जवाब
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"