शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल और…ये 3 युवा खिलाड़ी आने वाले समय में मचा सकते हैं धमाल; एक में यूवी-रैना जैसी खासियत

शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल और…ये 3 युवा खिलाड़ी आने वाले समय में मचा सकते हैं धमाल; एक में यूवी-रैना जैसी खासियत

2 months ago | 23 Views

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा से हाल ही में टीम इंडिया के इमर्जिंग खिलाड़ियों के नाम पूछे गए। इस दौरान उन्होंने कुल तीन युवा खिलाड़ियों के नाम लिए -शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत- और उन्होंने पंत को युवराज सिंह और सुरेश रैना का कॉम्बिनेशन भी बताया। बता दें, 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है। एक्सीडेंट के बाद वह सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाते नजर आए, इसके बाद वनडे में उन्होंने श्रीलंका दौरे पर वापसी की। अब उनके फेवरेट फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में उनका कमबैक इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज के दौरान होने जा रहा है।

राज शमनी के पॉडकास्ट पर आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले शुभमन गिल को लेकर कहा, “उनमें फ्यूचर सुपरस्टार वाली बात है, शुभमन की सबसे बड़ी क्वालिटी है कि वह गेम की नब्ज को समझता है। गेम की पल्स को कई खिलाड़ी बहुत साल खेलकर भी नहीं समझ पाते हैं, कुछ चुनिंदा खिलाड़ी इसे जल्दी समझ जाते हैं। जो महान होते हैं वो जल्दी समझ जाते हैं। विराट कोहली को भी गेम की नब्ज जल्दी समझ आ गई थी। एमएस धोनी को भी वनडे में नीचे बैटिंग करने की नब्ज जल्दी समझ आ गई थी। शुभमन गिल को भी अच्छी समझ है।"

यशस्वी जायसवाल को लेकर वह बोले, “उसकी कहानी भी बहुत अच्छी है, वह अब काफी सही जगह पर है। बहुत महनती है और उसमें भी दम है। यशस्वी काफी तप कर आया है, वो सबको पछाड़ सकता है। उसके पास तीनों फॉर्मेट वाली गेम भी है।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, “पंत के पास भी कुछ एक्सट्रा है। उनमें कुछ अलग बैटिंग स्किल है। स्किल के साथ उनको भरोसा है कि मैं ये काम कर सकता हूं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। जब मैंने उसे पहली बार देखा तो वो मुझे सुरेश रैना और युवराज सिंह का कॉम्बिनेशन लगा, सफेद गेंद क्रिकेट में। मगर उसकी जो खासियत निकल कर आई वो टेस्ट क्रिकेट में। जब वो इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में खेला। यह कुछ सनसनीखेज है। वह टेस्ट में गेम को पटल देते हैं।”

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगा भारत, आकाश चोपड़ा बोले- ये बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More