
शुभमन गिल आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में, स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स का नाम भी शामिल
18 days ago | 5 Views
भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल फरवरी ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है। इस दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को फरवरी माह के लिए आईसीसी पुरुष और महिला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कारों के दावेदारों के नामों की घोषणा की।
गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड पर भारत की निर्णायक श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियाँ बटोरीं और बंगलादेश पर भारत की शुरुआती जीत से पहले एकदिवसीय बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान के प्रमुख दावेदार माने जा रहे। गिल ने फरवरी में अपने पांच एकदिवसीय मैचों में 94.19 के स्ट्राइक-रेट पर 101.50 की औसत से 406 रन बनाए।
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बंगलादेश के खिलाफ गिल ने नाबाद 101 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गिल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स इस पुरस्कार के दावेदार हैं।
महिला वर्ग में स्पिनर अलाना किंग ने मेलबर्न में महिला एशेज सीरीज के समापन मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ़ द मंथ पुरस्कार की दावेदार बनी है। साथ ही एनाबेल सदरलैंड ने पारी की जीत में शानदार स्कोर खड़ा कर अपना टीम को अपना योगदान दिया। अंतिम नामांकित 20 वर्षीय थाई गेंदबाज़ थिपचा पुथावोंग हैं, जो नेपाल महिला त्रिकोणीय सीरीज में अपनी टीम के विजयी अभियान में विकेट लेने वालों में से एक थीं।
महिला वर्ग में फरवरी के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की दावेदार ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख लेग स्पिनर अलाना किंग ने महिला एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। मेलबर्न में खेले गए स्टैंडअलोन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जीत दर्ज की। किंग ने मध्यक्रम में नेट सायवर-ब्रंट, डंकले और वायट-हॉज के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
उन्होंने पहली पारी में 45 रन देकर चार विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 53 रन देकर पांच विकेट लेकर सबसे लंबे प्रारूप में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ वापसी करते हुए इस सम्मान के लिए बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।
मई 2023 में पिछली विजेता थाईलैंड की बाएं हाथ की गेंदबाज थिपाचा पुथावोंग फरवरी में फिर से विकेट लेने की सूची में शीर्ष पर रही। उनकी टीम ने नेपाल महिला त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण बेटी दुआ से जुड़े ये सवाल गूगल पर करती हैं सर्च, ऐसे बिताती हैं छुट्टी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमनगिल # भारत # फिलिप्स