शुभमन गिल- ऋषभ पंत ने लगाया शतक, महान सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ में क्या कहा; जानिए
1 month ago | 15 Views
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, जबकि शुभमन गिल ने भी शतक जमाकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा फिर साबित किया। दोनों युवा बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ की है। पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया। उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल दूसरी पारी में नाबाद लौटे, जबकि पंत शतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ''शुभमन गिल को शतक बनाते देखना बहुत अच्छा लगा और ऋषभ पंत खेल के लंबे प्रारूप से काफी समय के लिए बाहर होने के बाद भी हमेशा की तरह ही शानदार लग रहे हैं। दोनों को इतनी अच्छी लय में देखना बहुत अच्छा लगा!"
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गयी थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए थे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !