KKR की रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे श्रेयस अय्यर, फिर यहां बिगड़ी बात; वेंकी मैसूर ने किया खुलासा
4 days ago | 5 Views
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आगामी आईपीएल नीलामी से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सीजन चैंपियन टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने इसकी पुष्टि की है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले स्क्वॉड में से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। हालांकि सीईओ वेंकी मैसूर ने ये भी बताया कि श्रेयस अय्यर फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे लेकिन बातचीत के बाद फ्रेंचाइजी और कप्तान के बीच सहमति नहीं बन सकी।
रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखना चाहती थी लेकिन श्रेयस ने खुद फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। वेंकी मैसूर ने कहा, ''रिटेंशन को लेकर आपसी सहमति जरूरी है। ये एकतरफा नहीं होता है, फ्रेंचाइजी के पास ही सिर्फ अधिकार नहीं होता, खिलाड़ियों को भी कई चीजों को देखना होता है। अलग-अलग कारणों की वजह से कई बार समझौता नहीं हो पाता। कई बार पैसों को लेकर तो कई बार खिलाड़ी खुद को नीलामी में उतारना चाहता हैं।
उन्होंने आगे कहा, ''इससे निर्णय पर असर पड़ता है, वह (श्रेयस अय्यर) हमारे लिस्ट में नंबर वन था। जाहिर है वह कप्तान था और उसके इर्द-गिर्द हमें टीम बनानी थी। इसलिए हमने उसे 2022 में उसे चुना था, 2023 में वह चोटिल था और हमने कहा था जब वह आएगा तो कैप्टेंसी करेगा। उसने काफी अच्छा किया और मेरे रिश्ते अच्छे हैं। आखिरी में लोग अपने निर्णय खुद लेते हैं और उन्हें पता है वह क्या कर रहे हैं। हम खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं वो नीलामी में जाएं और खुद देखें।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने गुरुवार को कहा, “बिना सोचे-समझे शायद 10 या 11 खिलाड़ी रहे होंगे, लेकिन इसे घटाकर छह करने की कोशिश करना बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उन खिलाड़ियों के बारे में है जिनके साथ आपने समीकरण बनाया है और जिन्होंने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील 12 साल से हमारे साथ हैं जबकि आंद्रे 10 साल से हमारे साथ हैं। वरुण 2019 से लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और रिंकू भी 2018 से काफ़ी समय से जुड़े हुए हैं। हर्षित तीन साल से टीम के साथ हैं, जबकि रमनदीप पिछले साल आए और वास्तव में बड़ा प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संयोजन है।”
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (चार करोड़) रिटेन किया।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में 14वीं बार पांच विकेट हॉल लेने में रविंद्र जडेजा के छूटे पसीने, इंशांत-जहीर का रिकॉर्ड तोड़ने पर ये कहा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कोलकातानाइटराइडर्स # श्रेयसअय्यर # वरुणचक्रवर्ती