श्रेयस अय्यर को इस चीज पर काम करने की जरूरत...KKR कैप्टन को लेकर ये क्या बोल गए मिचेल स्टार्क?

श्रेयस अय्यर को इस चीज पर काम करने की जरूरत...KKR कैप्टन को लेकर ये क्या बोल गए मिचेल स्टार्क?

3 months ago | 28 Views

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने हाल ही में आईपीएल 2024 का खिताब धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया। केकेआर टेबल टॉपर रही और उसने पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री मारी। कोलकाता ने 10 साल बाद खिताब सूखा समाप्त किया और तीसरी ट्रॉफी हासिल की। अय्यर भले ही केकेआर की किस्मत बदलने में सफल रहे मगर उन्हें टॉस के मामले में बेहद निराशा का सामना करना पड़ा। 

अय्यर ने 17वें सीजन में 11 टॉस गंवाए। वह सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाले कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी आईपीएल 2024 में इतने ही टॉस हारे। अय्यर के अधिकतर मैचों में टॉस हारने को लेकर ऑस्ट्रेलिया और केकेआर के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जोक मारा है। उन्होंने अय्यर की कप्तानी की तारीफ की और साथ ही एक मजेदार सलाह भी दे डाली। 

स्टार्क ने कहा कि अय्यर जब आईपीएल में नहीं खेल रहे हों तो उन्हें टॉस उछालने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। केकेआर द्वारा शनिवार को शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, स्टार्क ने कहा, "उसे कप्तानी करते हुए देखना शानदार रहा। वह काफी संतुलित और शांत रहता है। उसका यह मिजाज उस वक्त भी रहता है, जब चीजें हमारे अनुकूल नहीं होती हैं। उसे ऑफ-सीजन में शायद सिक्का उछालने के तरीके पर काम करने की जरूरत है।" 

स्टार्क के कमेंट पर फैंस के रिएक्शान आ रहे हैं, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की बॉन्डिंग की सराहना हो रही। एक यूजर ने लिखा, ''हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि यह बॉन्डिंग आने वाले एक दशक तक बकरार रहे।'' अन्य ने कहा, ''सिक्का किसके पक्ष में गिरेगा यह तो किस्मत के ऊपर है लेकिन ट्रॉफी केकेआर के हाथ लग गई।'' बता दें कि 34 वर्षीय स्टार्क ने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए। वह क्वालीफायर-1 और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

वैसे, कप्तान अय्यर का आईपीएल में टॉस का ओवरऑल रिकॉर्ड ठीक-ठाक है। उन्होंने 70 मैचों में 36 बार टॉस जीता है। वह 17वें सीजन के क्वालीफायर-1 और फाइनल में टॉस हारे। अय्यर आईपीएल 2023 में चोट के कारण नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें: t20 wc: गिलक्रिस्ट ने की सिर चकरा देनी वाली भविष्यवाणी, ये 2 कमजोर टीम लगाएंगी साउथ अफ्रीका, sl और ban की वाट

trending

View More