श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेचैन, अब उठाएंगे ये कदम; शार्दुल और रहाणे का मिलेगा साथ

श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेचैन, अब उठाएंगे ये कदम; शार्दुल और रहाणे का मिलेगा साथ

1 month ago | 24 Views

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेचैन हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था। अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया। वह दलीप ट्रॉफी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 6 पारियों में 154 रन ही जुटाए, जिसमें दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, अय्यर के पास अब भी टेस्ट टीम में वापसी का मौका है। भारत को बांग्लादेश के बाद घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है। दरअसल, अय्यर ईरानी कप में दमखम दिखाकर कमबैक कर सकते हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया ईरानी कप मैच में खेलेंगे। यह मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने अभी तक स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करेंगे। रहाणे के नेतृत्व में मुंबई ने इस साल की शुरुआत में रिकॉर्ड 42वीं रणजी ट्रॉफी जीती थी। शार्दुल की मौजूदगी से मुंबई का गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग मजबूत होगा। वह जून में टखने की सर्जरी के बाद से बाहर हैं।

शार्दुल ने हाल ही में केएससीए टूर्नामेंट में भाग लिया था। एमसीए के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, शार्दुल पांच दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि एमसीए मंगलवार को टीम की घोषणा करेगा। शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था। वहीं, अय्यर ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सिलेक्शन से चूकने के बाद ईरानी कप में खेलने का फैसला किया है। अय्यर के फैंस चाहेंगे कि उनका यह कदम कारगर साबित हो। वह श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में भी धमाल मचाने में नाकाम रहे थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से दावा किया गया कि बोर्ड अय्यर के प्रदर्शन से खुश नहीं है। अधिकारी ने कहा था, "फिलहाल श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं है। वह किसकी जगह लेंगे? दलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सिलेक्शन चिंता का विषय रहा।'' अन्य अधिकारी ने कहा, ''अगर अय्यर ईरानी कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भी उनके पास रन बनाने के लिए रणजी ट्रॉफी है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसे ज्यादा अरसा नहीं बीता।''

ये भी पढ़ें: नए NCA का इस दिन होगा उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जानिए क्या कुछ होगा खास?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More