चश्मा लगाकर दबंग बनने चले थे श्रेयस अय्यर, गेंदबाज ने 0 पर आउट कर निकाली हेकड़ी

चश्मा लगाकर दबंग बनने चले थे श्रेयस अय्यर, गेंदबाज ने 0 पर आउट कर निकाली हेकड़ी

5 days ago | 8 Views

Shreyas Iyer Sunglasses: टेस्ट टीम में वापसी की रहा देख रहे श्रेयस अय्यर लगता है अब अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। दरअसल, दलीप ट्रॉफी में उनके पास स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है, मगर फिलहाल वह एक भी मौके को बुना नहीं पाए हैं। राउंड-2 में इंडिया ए के खिलाफ तो उन्होंने हद ही कर दी। वह दबंग बनने के चक्कर में काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने उतरे, मगर उनकी हेकड़ी खलील अहमद ने निकाल दी। अय्यर ने 7 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। दलीप ट्रॉफी में अय्यर ने अभी तक तीन पारियां खेली है। पहले मैच में उन्होंने एक अर्धशतक के अलावा 9 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर को उनकी इस चश्मे वाली हरकत की वजह से ट्रोल होना पड़ा है। फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। निरंतरता में कमी के चलते उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जगह नहीं मिली। दलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म कर उनके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने का मौका था, मगर वह लगातार इन मौकों को गंवाते हुए नजर आ रहे हैं।

अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में तो अय्यर की जगह बनती मुश्किल नजर आ रही है, मगर उनके पास अभी भी दलीप ट्रॉफी की तीन पारियां बाकी है। अगर इन तीन पारियों में वह दो में भी शतक लगाते हैं तो वह न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

बात इंडिया ए वर्सेस इंडिया डी मुकाबले की करें तो, शम्स मुलानी (89) और तनुश कोटियन (53) के अर्धशतक के दम पर इंडिया ए की टीम पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर के आगे इंडिया डी की टीम खबर लिखे जाने तक 37 रन पर दो विकेट गंवा चुकी है।

ये भी पढ़ें: भारत में बांग्लादेश की टीम का रिकॉर्ड है 'जीरो', टेस्ट क्रिकेट में जीतना तो छोड़िए, ड्रॉ का सूखा भी नहीं हुआ समाप्त

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More