बैट से फेल श्रेयस अय्यर ने गेंद से किया कमाल, 5 साल बाद झटका विकेट

बैट से फेल श्रेयस अय्यर ने गेंद से किया कमाल, 5 साल बाद झटका विकेट

3 months ago | 24 Views

श्रेयस अय्यर के लिए दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले का दूसरा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने इंडिया ए की दूसरी पारी का पहला विकेट झटका, जोकि उनका पांच साल में पहला फर्स्ट क्लास विकेट भी था। लेकिन इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे और उनकी बल्लेबाजी के दौरान उनके धूप वाले चश्मे की काफी चर्चा हुई थी।

इंडिया डी की पारी के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर धूप वाला चश्मा पहनकर खेलने उतरे थे लेकिन सात गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। वह खाता भी नहीं खोल सके थे। खलील अहमद ने उन्हें आउट किया। हालांकि दिन का आखिरी ओवर करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पहले विकेट के लिए हुये 115 रनों की साझेदारी को तोड़ा। दिन का खेल समाप्त होने के समय इंडिया ए ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 115 रन बना लिए है और उसकी बढ़त 222 रन हो गई है। यह अय्यर का 5वां प्रथम श्रेणी विकेट था और 2018-19 के बाद उनका पहला विकेट था।

इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को इंडिया डी की टीम को 183 के स्कोर पर समेट दिया और इसके साथ ही इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त मिल गई। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय में उसने छह रन पर अपने दो विकेट गवां दिए थे और उसने 96 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिये। अथर्व तायडे (चार),यश दुबे (14), कप्तान श्रेयस अय्यर (शून्य), संजू सैमसन (पांच) और रिंकू सिंह (23) रन पर आउट हुए।

हर्षित राणा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाते हुए (31) रनों की पारी खेली। देवदत्त पड़िक्कल (92) एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गये। इंडिया डी की टीम 52.1 ओवर में 183 के स्कोर पर सिमट गई। इंडिया ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियान और शम्स मुलानी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: स्टेडियम को चमकाने के लिए PCB खर्च करेगा 12.8 अरब रुपये, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन मैदानों में होगा नवीनीकरण

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More