
श्रेयस अय्यर ने कैच लपका तो गुस्से से झल्लाए संजू सैमसन, हवा में फेंक दिया बल्ला; देखिए
3 days ago | 5 Views
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जायसवाल के अलावा रियान पराग ने नाबाद 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। लॉकी ने इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने के बाद संजू सैमसन अपना खोते हुए दिखे और बल्ले को हवा में गुस्से में उड़ाया।
लॉकी फर्ग्यूसन के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सैमसन ने चौका जड़ा। हालांकि अगली गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने के प्रयास में संजू सैमसन पकड़े गए। श्रेयस अय्यर ने उनका आसान कैच लपका। आउट होने के बाद संजू सैमसन गुस्से में आपा खोते हुए नजर आए और अपना बैट हवा में घुमाया। उनका बल्ला नीचे आकर जमीन पर गिरा। जिसके बाद वह बैट उठाकर पवेलियन लौट गए हैं। संजू सैमसन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जायसवाल अभी तक तीन मैच में 1, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली।
जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई।
लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में सैमसन और जायसवाल दोनों को आउट किया। इसके बाद नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए। खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके।
लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही। पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एक एक विकेट झटका।
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ मैच में गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज ताहिर