श्रेयस अय्यर, मुशीर खान हुए साई किशोर के सामने फेल, क्या टेस्ट टीम में होगी स्पिनर की एंट्री?
2 months ago | 22 Views
रविश्रीनिवासन साई किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद को टेस्ट टीम के लिए बिल्कुल तैयार मानते हैं और जल्द ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। साई किशोर पिछले कुछ समय से काफी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं, 27 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 166 विकेट चटकाए हैं। पिछला रणजी सीजन भी साई के लिए काफी शानदार रहा था और अभी फिलहाल वो बुची बाबू टूर्नामेंट में तहलका मचा रहे हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI (टीएनसीए XI) की ओर से उन्होंने पिछले मैच में हरियाणा के खिलाफ एक पारी में सात विकेट चटकाए थे और अब मुंबई के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। बूची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। साई किशोर ने 13.2 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
आर साई किशोर ने इस दौरान मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, श्रेयस अय्यर, रेस्टन दास और सरफराज खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीएनसीए XI ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई की टीम 156 रनों पर ही सिमट गई और इसमें साई किशोर का सबसे बड़ा हाथ रहा। टीएनसीए XI के कप्तान आर साई किशोर फ्रंट से लीड कर रहे हैं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं।
वहीं हरियाणा के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में टीएनसीए XI के कप्तान साई किशोर ने कुल नौ विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में लिए गए सात विकेट शामिल हैं। साई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि मौजूदा समय में वह भारत के बेस्ट स्पिनर हैं, मुझे टेस्ट क्रिकेट में लाओं मैं इस फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हूं। तो मैं इसको लेकर ज्यादा चिंता नहीं करता हूं। भारत को आने वाले समय में काफी टेस्ट मैच खेलने हैं और साई किशोर इस तरह के प्रदर्शन से अपनी दावेदारी टीम में एंट्री के लिए मजबूत करते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल को रिटेन करेगा LSG? संजीव गोयनका बोले- तय करने के लिए तीन महीने…
#