विराट कोहली और रोहित शर्मा को किया जाए टेस्ट टीम से ड्रॉप? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
4 days ago | 5 Views
नया होम टेस्ट सीजन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा। दोनों खिलाड़ी अपनी ही परिस्थितियों में संघर्ष करते नजर आए। रोहित शर्मा ने 10 पारियों में सिर्फ 133 रन बनाए, जबकि विराट कोहली के बल्ले से इतनी ही पारियों में 192 रन निकले। दोनों बल्लेबाज मिलकर सिर्फ दो अर्धशतक पिछली दो सीरीजों में जड़ पाए। हालांकि, बांग्लादेश से भारत को 2-0 से जीत मिली, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि विराट और रोहित को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया जाए। ऐसे में आप जान लीजिए कि उनके आंकड़े क्या कह रहे हैं, क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।
न्यूजीलैंड की टीम ने जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है, तभी से विदेशी सरजमीं पर संघर्ष किया है, लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने भारत को भारत में 3-0 से हराकर उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया कि वह घर बाहर भी कमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म की करें तो ये दोनों खिलाड़ी इस समय लय में नहीं हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक का बल्ला भी इस सीरीज में लगातार चलता तो निश्चित तौर पर सीरीज की स्कोरलाइन कुछ और हो सकती थी।
रोहित शर्मा के आंकड़े
जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से रोहित शर्मा के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। चाहे बात कप्तानी की करें या बल्लेबाजी की। व्हाइट बॉल की तरह रेड बॉल क्रिकेट में भी उन्होंने नई गेंद पर अटैक करने की अप्रोच अपनाई, लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। वर्ल्ड कप जीतने के बाद 8 मैचों में वे कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 5 मैच वे हार चुके हैं। दो मैचों में जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में रोहित ने 400 रन घर पर बनाए थे, लेकिन इस सीरीज में वे सिर्फ 91 रन बना सके। वे ज्यादातर समय तेज गेंदबाजों का शिकार बने।
मुंबई में 147 रनों का टारगेट चेज करते हुए भी रोहित शर्मा ने आक्रामक होना सही समझा और वे 11 रन पर आउट हो गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछली 10 पारियों में वे 20 रनों का मार्क भी सिर्फ दो बार पार कर पाए हैं और एक ही अर्धशतक उन्होंने जड़ा है। रोहित के लिए ये अप्रोच ना तो खुद के लिए फायदेमंद रही और ना ही टीम के लिए।
विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली ने साल 2024 में भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वे 22.72 के औसत से सिर्फ 250 रन बना सके हैं। उनका करियर औसत भी करीब 50 का है। 2020 से ही वे स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। भारत में स्पिनरों के खिलाफ उनका औसत एक समय (2013-2019) पर 72.45 का था, जो अब 32.86 का रह गया है। 57 बार वे भारत में आउट हुए हैं, जिनमें से 24 बार वे स्पिनरों का शिकार बने हैं।
कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिन ने परेशान किया हुआ है। उनका औसत 20.41 का है और वे 58 पारियों में 12 बार लेफ्ट आर्म स्पिनरों के खिलाफ आउट हुए हैं। पिछली 10 पारियों में शाकिब और एजाज ने विराट को एक-एक बार और मिचेल सेंटनर ने दो बार आउट किया है। विराट कोहली ने आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट में साल 2012 में हिस्सा लिया था। इसके बाद से वे रणजी ट्रॉफी से दूर हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को भी ड्रॉप किया जाए और घरेलू क्रिकेट के जरिए फिर से वापसी का मौका दिया जाए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास घरेलू टेस्ट सीजन से पहले दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका था, लेकिन दोनों ही उपलब्ध नहीं थे। यहां तक कि दोनों टी20 इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अगर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है और टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में लौटने का निर्देश दिया जा सकता है, तो क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए?
ये भी पढ़ें: पिछले तीन सप्ताह में जो कुछ हुआ है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं...भारत को हराकर फूले नहीं समाए टॉम लैथम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन