T20 World Cup के लिए क्या जायसवाल की जगह अभिषेक को मौका मिलना चाहिए? ये है अनिल कुंबले की राय

T20 World Cup के लिए क्या जायसवाल की जगह अभिषेक को मौका मिलना चाहिए? ये है अनिल कुंबले की राय

4 months ago | 25 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम के कोच रहे अनिल कुंबले ने स्पष्ट कर दिया है कि टी20 विश्व कप के लिए उनको यशस्वी जायसवाल पर भरोसा है। फॉर्म के आधार पर आप अभिषेक शर्मा के साथ जा सकते हैं, लेकिन उनके पास अभी मैच हैं और वे अच्छे खिलाड़ी हैं। भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है, जिसमें यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर चुना गया है। हालांकि, जब से उनका चयन हुआ है, तभी से उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में रन नहीं निकल रहे। वहीं, अभिषेक शर्मा तूफानी बल्लेबाजी से सभी प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन कुंबले का मानना है कि यशस्वी आने वाले दो मैचों में रन बना सकते हैं। 25 मई तक खुद से बोर्ड टीम में बदलाव कर सकते हैं। 

लाइव हिन्दुस्तान की ओर से जियोसिनेमा के आईपीएल एक्सपर्ट अनिल कुंबले से पूछा गया कि क्या मौजूदा फॉर्म के आधार पर यशस्वी जायसवाल की जगह अभिषेक अग्रवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में रखा जा सकता है? इसके जवाब में कुंबले ने कहा, "नहीं, इसकी जरुरत ही नहीं है। फॉर्म को देखें तो लगता है कि उनको (अभिषेक शर्मा) लेकर जा सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल ने दो मैचों में रन बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। अभी राजस्थान भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई हुआ है। ऐसे में कम से कम दो मैच पक्के हैं। अगर उनमें रन बना देते हैं तो फिर क्या उनको लेकर राय बदलेगा?"

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों की 13 पारियों में 348 रन बनाए हैं, जिसमें से एक ही पारी में वे 104 रन बना चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि 12 मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा होगा। उनका स्ट्राइक रेट 152.63 का है। एक शतक के अलावा एक ही अर्धशतक वे जड़ सके हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों में 401 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 75 रन है, जबकि स्ट्राइक रेट 205.64 का है। दो अर्धशतक भी वे लगा चुके हैं। हालांकि, उनका इम्पैक्ट ज्यादा इसलिए रहा है, क्योंकि वे तेज शुरुआत अपनी टीम को दे रहे हैं। वे इस सीजन छक्के जड़ने के मामले में सबसे ऊपर चल रहे हैं।  

ये भी पढ़ेंः एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे बेंगलुरु, क्या खेलेंगे ipl में आखिरी मैच?

trending

View More