क्लीन बोल्ड होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे शोएब बशीर, बॉलर रह गया हैरान; जानिए पूरा मामला
1 month ago | 5 Views
इंग्लैंड और समरसेट के बल्लेबाज शोएब बशीर हैम्पशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन गेम के पहले दिन क्लीन बोल्ड होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे। गेंद नो बॉल नहीं थी बल्कि गेंदबाज का टॉवेल गिरने के कारण वह आउट होने के बाद भी बॉल-बॉल बचे। सोशल मीडिया पर शोएब बशीर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गेंदबाज जश्न मनाने के बाद मायूस नजर आ रहा है।
समरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। समरसेट की पारी के 54वें ओवर ये घटना हुई। लियाम डासन और काइल एबॉट ने मिलकर आठ विकेट झटके थे और 54वें ओवर में एबॉट ने शोएब बशीर का स्टंप भी उखाड़ दिया था और जश्न भी मनाया। हालांकि बशीर ने तुरंत नॉन स्ट्राइकर पर एबॉट के गिर हुए तौलिये की ओर इशारा किया। जिसकी वजह से उनका ध्यान भंग हुआ और इस वजह से अंपायर ने इसे डेड बॉल दिया और बशीर बच गए।
एमसीसी के नियम 20.4.2.6 में कहा गया है कि अगर स्ट्राइकर गेंद खेलने की तैयारी करते समय किसी शोर या हरकत या किसी अन्य तरीके से विचलित होता है तो अंपायर डेड बॉल का संकेत दे सकता है। यह तब भी लागू होगा जब ध्यान भटकाने का स्रोत मैच के अंदर हो या बाहर। हालांकि शोएब जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और दो गेंद बाद एबॉट के खिलाफ ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !