
टीम इंडिया की जीत का दूसरा नाम बन चुके शिवम दुबे, T20I का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे दंग
1 month ago | 5 Views
हाल ही में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हुआ। भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। ऑलराउंडर शिवम दुबे चौथे और पांचवें टी20 मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और प्रभावी प्रदर्शन किया। भारत ने पुणे में 15 और मुंबई में 150 रनों से विजयी परचम फहराया। 31 वर्षीय प्लेयर को नीतीश रेड्डी के चोटिल होने के कारण भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली थी। दुबे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की जीत का दूसरा नाम बन चुके हैं। उन्होंने एक हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दुबे पुरुष T20I क्रिकेट में लगातार 30 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
दुबे ने 3 नवंबर, 2019 को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। दुबे के डेब्यू मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उनके पांचवें टी20 मैच में भारत को तिरुवनंतपुरम में बांग्लादेश के विरुद्ध 8 विकेट से हार मिली। लेकिन उसके बाद से दुबे जब भी प्लेइंग इलेवन में रहे तो भारत को किसी भी टी20 मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। दुबे ने अपने करियर में अब तक 35 टी20 इंटरनशनल मैच खेले हैं, जिसमें 31.23 की औसत और 140.10 के स्ट्राइक रेट से 531 बनाए। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 विकेट हासिल किए हैं।
दुबे जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तब सभी पांच मैच खेले थे। दुबे 2024 में 15 टी20 मैचों की प्लेइंग इलेवन में थे, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के आठ मुकाबले शामिल हैं। भारत ने टूर्नामेंट में सभी मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। दुबे को भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुरू में टीम में नहीं चुना गया लेकिन उन्होंने मौका मिलते ही गदर मचा दिया। दुबे ने पुणे में नंबर-6 पर उतरने के बाद 34 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मुंबई में 30 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025 में चमकी हेड की किस्मत, कमिंस को पछाड़कर जीता एलन बॉर्डर मेडल
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"