टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं शिवम दुबे, लेकिन मनोज तिवारी को सता रहा इस बात का डर

टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं शिवम दुबे, लेकिन मनोज तिवारी को सता रहा इस बात का डर

5 months ago | 44 Views

आईपीएल 2024 में शिवम दुबे शानदार फॉर्म में हैं, जिससे उनके टी20 विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या उनका रास्ता रोक सकते हैं। बीसीसीआई अप्रैल के आखिरी सप्ताह में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हार्दिक की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल करने के लिए समर्थन दिया है। उनका मानना है कि अगर वह टीम में जगह नहीं बना पाएगा तो इसके लिए सिर्फ चेन्नई जिम्मेदार होगा। 

हाल ही में रणजी ट्रॉफी से संन्यास लेने वाले बंगाल के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर हार्दिक विश्व कप टीम में ऑलराउंडर की जगह पक्की करना चाहते हैं, तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ''अगर वह भारतीय टी20 विश्व कप टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलना चाहते हैं तो उसे गेंदबाजी करनी होगी। उसकी इकोनॉमी रेट देखो। ये 11 के करीब है। वह इस सीजन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।''

क्रिकबज के एक शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने पूछा, ''अगर वह गेंदबाजी नहीं कर रहा, तो केवल अपनी बल्लेबाजी क्षमता के आधार पर, अपनी प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं, बल्कि अपने फॉर्म के आधार पर, क्या आप शिवम दुबे या हार्दिक को चुनेंगे?

इस पर उन्होंने कहा, ''जैसा फॉर्म है, हार्दिक टी20 विश्व कप में नहीं चुने जाएंगे। देखिए अगर मजबूत कैरेक्टर हैं और वह बड़े फैसले ले सकते हैं और अगर दुबे को टी20 विश्व कप में नहीं चुना गया तो इसके लिए सीएसके जिम्मेदार होगी, क्योंकि वे उसे गेंदबाजी नहीं दे रहे हैं। मैं लंबे समय से यह कह रहा हूं, अगर आप हार्दिक का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो दुबे को तैयार कर लीजिए।''

ये भी पढ़ें: आयुष बदोनी और अरशद खान ने रचा इतिहास, आठवें विकेट के लिए 73 रन जोड़कर रिकॉर्ड बुक में मारी एंट्री

trending

View More