बेटे जोरावर के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिखर धवन, ना मिल पाने का दर्द छलका; शेयर की पुरानी तस्वीरें

बेटे जोरावर के बर्थडे पर इमोशनल हुए शिखर धवन, ना मिल पाने का दर्द छलका; शेयर की पुरानी तस्वीरें

17 hours ago | 5 Views

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे जोरावर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में शिखर धवन काफी इमोशनल बातें लिखी है। अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के कारण धवन पिछले दो सालों से अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाए हैं। गुरुवार को जोरावर का 10वां जन्मदिन था और अपने बेटे से मुलाकात ना कर पाने का दर्द उनके पोस्ट में साफ दिख रहा।

शिखर धवन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''दूरी कितनी भी हो, हम पहले की तरह भले ही ना मिल सके, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे। तुम्हें प्यार और खुशी से भरे एक साल की शुभकामनाएं, जोरा बेटा। क्रिकेटर द्वारा अपने बेटे के जन्मदिन पर लिखी गई पोस्ट देखकर लोगों का दिल पसीज गया।

शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से आठ साल की शादी के बाद तलाक ले लिया। तलाक के बाद बेटे जोरावर से शिखर धवन ज्यादा बार नहीं मिल सके हैं। 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, वनडे में धवन के नाम 6793 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1759 रन बनाए हैं। 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए और 68 टी-20 मैचों में 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: MCG की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंच गया शख्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया     # विराटकोहली    

trending

View More