शिखर धवन ने खुद को भी माना पंजाब किंग्स की हार का कसूरवार, लेकिन इसे बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

शिखर धवन ने खुद को भी माना पंजाब किंग्स की हार का कसूरवार, लेकिन इसे बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

6 months ago | 26 Views

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आरसीबी के खिलाफ मिली हार के कारणों पर बात की। उन्होंने इस हार का जिम्मेदार खुद को भी बताया। धवन ने स्वीकार किया है कि पहले 6 ओवरों में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। इसके अलावा पंजाब किंग्स के फील्डर्स ने विराट कोहली के दो कैच छोड़े। इसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा। कप्तान शिखर धवन ने माना है कि अगर विराट कोहली का पहले ओवर में कैच पकड़ा जाता तो वे दबाव में आ जाते। उन्होंने ये भी कहा है कि टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए। इससे मेजबान टीम पर अतिरिक्त दबाव होता। 

शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पंजाब किंग्स की हार के कारणों पर बात की। उन्होंने कहा, "यह एक अच्छा मैच था, हमने मैच पर पकड़ बनाई और फिर से हम इसे हार गए। हमने 10-15 रन कम बनाए, पहले छह ओवर में मैंने थोड़ा धीमा खेला। वे 10-15 रन हमें भारी पड़े और फिर ड्रॉप (विराट का) कैच भी। (टर्निंग पॉइंट) विराट ने 70 से अधिक रन बनाए और हमने क्लास खिलाड़ी का कैच छोड़ा, हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हमने वह कैच पकड़ लिया होता तो दूसरी गेंद से गति मिल जाती, लेकिन हमने वहां गति खो दी और फिर हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी।" विराट कोहली का दूसरी गेंद पर ही कैच छूट गया था। इसके बाद एक कैच 33 रन पर भी छूटा। 

वहीं, शिखर धवन ने इस हार का जिम्मेदार खुद को बताया, "विकेट अच्छा लग रहा था, लेकिन यह बहुत वास्तविक विकेट नहीं था। गेंद रुककर आ रही थी। थोड़ा उछाल था और साथ ही टर्न भी हो रहा था। 70% अच्छा था और 30 फीसदी नपा-तुला था। मैं अपने रनों से खुश हूं, लेकिन मुझे लगा कि मैं पहले छह ओवरों में थोड़ा और तेज खेल सकता था, यही एकमात्र चीज है जो मुझे महसूस हुई। हमने विकेट भी गंवाए, हमने लगातार दो विकेट गंवाए और इससे हम पर दबाव आ गया। अंत में, इस विकेट पर हमने यही सोचा। मैच आखिरी ओवर तक गया। अंत में भी हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।" शिखर धवन ने टीम के स्पिनर हरप्रीत बराड़ की भी तारीफ की।  

ये भी पढ़ेंः ipl 2024 rcb vs pbks: शिखर धवन के डुप्लिकेट को देख छूटी विराट कोहली की हंसी, कैमरे में कैद हुआ रिऐक्शन

trending

View More