शान मसूद ने चार साल बाद लगाया शतक, बाबर आजम का रिऐक्शन हुआ वायरल- VIDEO
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट शतक लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शान मसूद ने तेजी से रन बटोरे और 102 गेंदों पर करियर का पांचवां टेस्ट शतक लगाया। करीब चार साल बाद मसूद के बैट से कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है। पिछला टेस्ट शतक उन्होंने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ ही मैनचेस्टर टेस्ट में लगाया था। शान मसूद के लिए यह सेंचुरी बहुत अहम है। हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था, जिसके बाद से शान मसूद आलोचकों के निशाने पर थे। शान मसूद की कप्तानी और बैटिंग दोनों को लेकर जमकर खिंचाई हो रही थी। इस शतक के साथ शान ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है। शान की सेंचुरी पर पाकिस्तान के पूरे ड्रेसिंग रूम में उत्साह देखने को मिला।
शाहीन अफरीदी, नसीम शाह समेत बाबर आजम सभी ने खड़े होकर तालियां बजाकर कप्तान को सेंचुरी की बधाई दी। पाकिस्तान क्रिकेट ने शान मसूद के शतक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शान मसूद 151 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 177 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से ये रन बनाए। वहीं अब्दुल्ला शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए।
अब्दुल्ला और शान के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी थी। गस एक्टिंसन ने शफीक को जबकि जैक लीच ने शान मसूद को आउट किया। पाकिस्तान इस टेस्ट मैच में पॉजिटिव इंटेंट के साथ बैटिंग की है, हालांकि एक बात यह भी सही है कि पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद भी नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें: भूल जाओ कि ये इंटरनेशनल मैच है...मयंक यादव को डेब्यू से पहले किसने दी थी ये सलाह? जानिए