बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक को लेकर शमी ने दिया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में आ सकते हैं नजर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक को लेकर शमी ने दिया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में आ सकते हैं नजर

2 months ago | 5 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत अहम होने वाला है। भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इस बार चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। अब इस टेस्ट सीरीज को लेकर हाइप तो होनी ही है, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनलिस्ट का फैसला भी इस सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। इसके अलावा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बार सीरीज जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज तो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। शमी को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एड़ी की चोट ने परेशान किया था। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। हालांकि अब शमी वापसी के लिए लगता है बिल्कुल तरह से तैयार हो गए हैं।

34 साल के शमी ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने कल जिस तरह गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं। मैं इससे पहले आधे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता था। लेकिन कल मैंने पूरे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी की।’ पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए शमी ने कहा, ‘मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है।’ रोहित ने कहा था कि वह फिटनेस के कारण शमी को अहम सीरीज के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। शमी ने यह भी कहा कि वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य की टीम बंगाल के लिए कुछ मैच खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में सिर्फ यही चीज तय करना है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मैं कितना मजबूत रह सकता हूं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह के आक्रमण की जरूरत होती है। मुझे मैदान पर ज्यादा समय बिताना होगा।’ शमी ने कहा, ‘मैं इससे पहले कुछ रणजी मैच खेलना चाहता हूं।’

34 साल के मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने कुल 31 विकेट चटकाए हैं। 2018-19 वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में बुमराह के साथ-साथ शमी का बड़ा रोल रहा था। शमी ने तब आठ पारियों में 16 विकेट चटकाए थे। वहीं बुमराह ने 21 विकेट लिए थे। इन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की खटिया खड़ी कर दी थी। शमी के ओवरऑल टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने कुल 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 229 विकेट चटकाए हैं। शमी का टेस्ट क्रिकेट में 27.71 का औसत है, जबकि स्ट्राइक रेट 50.2 का है। शमी अगर ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट होगा।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोकी एक और डबल सेंचुरी, इस मामले में बने दुनिया के चौथे क्रिकेटर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More