शमार जोसेफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया आईपीएल डेब्यू, इंटरनेशनल लेवल पर मचा चुके हैं धमाल

शमार जोसेफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया आईपीएल डेब्यू, इंटरनेशनल लेवल पर मचा चुके हैं धमाल

5 months ago | 36 Views

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले में आईपीएल डेब्यू किया है। रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड की जगह शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी ने जोसेफ को तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट हॉल हासिल करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 

तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ जनवरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ICC के प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। इंटरनेशनल करियर की दमदार शुरुआत करने के बावजूद शमार को आईपीएल में अपने मौके का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि एलएसजी के पास अच्छे तेज गेंदबाज के विकल्प मौजूद हैं लेकिन मयंक यादव के चोटिल होने के बाद टीम ने उन्हें मौका देने का फैसला किया है।

केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान हिंट दिया था कि शमार जल्द ही मैच खेल सकते हैं। दीपक हुडा और मोहसिन खान की टीम में वापसी हुई है। देवदत्त पडिक्कल खराब फॉर्म के कारण बाहर हो गए हैं।

अगर मिचेल मार्श नहीं हुए फिट तो T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान? जानिए

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शमार जोसेफ को तेज गेंदबाज नवीन उल हक की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में जोसेफ ने 13 विकेट लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। दो मैच में वह विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। 

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन का ये करामाती रन आउट देख लोगे तो एमएस धोनी को भूल जाओगे, वीडियो वायरल

trending

View More