शाकिब अल हसन पर है हत्या का आरोप, क्या फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता रहेगा ये दिग्गज ऑलराउंडर? जानिए

शाकिब अल हसन पर है हत्या का आरोप, क्या फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता रहेगा ये दिग्गज ऑलराउंडर? जानिए

3 months ago | 27 Views

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तब तक बांग्लादेश की टीम के लिए खेलते रहेंगे, जब तक उन पर मर्डर केस का आरोप सिद्ध नहीं हो जाता। बोर्ड ने मंगलवार 27 अगस्त को कहा है कि शाकिब बांग्लादेश में अशांति के दौरान एक हत्या के मामले में एफआईआर में नाम आने के बाद दोषी साबित होने तक क्रिकेट खेलना और बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। शाकिब के खिलाफ एफआईआर होने के बाद बीसीबी पर काफी दबाव बढ़ गया था कि उनको बैन किया जाए, लेकिन बोर्ड ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

बीसीबी अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद शाकिब अल हसन की भविष्य की भागीदारी पर फैसला करेंगे। एफआईआर दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील शाजिब महमूद आलम ने शनिवार को एडवोकेट एमडी रफिनुर रहमान की ओर से ईमेल और रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए बीसीबी को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें शाकिब को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से हटाने की मांग की गई थी। आईसीसी के नियम भी यही कहते हैं कि इस तरह के केस में खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीबी को मिले नोटिस में यह भी कहा गया है कि शाकिब को जल्द ही बांग्लादेश वापस लाया जाए, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके। साथ ही यह भी कहा गया है कि आईसीसी को इस घटनाक्रम से अवगत कराया जाए। हालांकि, अब बीसीबी के नए अध्यक्ष फारुक अहमद ने बांग्लादेश के एक अखबार प्रोथोम अलू को बताया, "वह (शाकिब) खेलना जारी रखेंगे। हमें उन्हें वापस लाने के बारे में एक कानूनी नोटिस मिला और हमने उन्हें यह कहते हुए जवाब दिया कि वह देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।"

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने आगे कहा, "अभी एफआईआर दर्ज की गई है और यह शुरुआती चरण में है और इसके बाद कई कदम उठाने होंगे और जब तक वह दोषी साबित नहीं हो जाते, हम उन्हें खेलने देंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान सीरीज के बाद भारत जाएगी और हम उसे उस सीरीज में भी चाहते हैं। वह हमारे अनुबंधित खिलाड़ी हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम उनको कानूनी सहायता देंगे।" शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर नहीं लौटेंगे। वे इंग्लैंड में सरे के लिए एक चार दिवसीय मैच खेलने के लिए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने एनओसी भी दे दी है।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम पार करेगी ये कठिन डगर; टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दहाड़ीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, कहा- हम जितना जल्दी...

#     

trending

View More