शाकिब अल हसन का दावा- T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ये आदर्श तैयारी नहीं है कि हम...

शाकिब अल हसन का दावा- T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ये आदर्श तैयारी नहीं है कि हम...

4 months ago | 28 Views

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी आदर्श नहीं है, क्योंकि वे मेगा इवेंट से पहले बड़ी टीमों के खिलाफ तैयारी नहीं कर रहे हैं। बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी पांच मैचों की T20I सीरीज के साथ टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है। इस घरेलू सीरीज के समापन के बाद उन्हें तीन मैचों की सीरीज में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से भी भिड़ना है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ट्राई नेशन सीरीज खेली थी, लेकिन इस बार उनको बड़ी टीमों खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वे उस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीते थे, लेकिन कुछ मैच करीबी रहे थे और तैयारियों के लिए आदर्श थे। बांग्लादेश ने नीदरलैंड को मेन फेज में हराया था। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी, लेकिन पाकिस्तान से हार मिली थी। 

शाकिब अल हसन ने शनिवार को ढाका में मीडिया से बात करते हुए कहा, "अगर हम जिम्बाब्वे और अमेरिका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर विश्व कप के बारे में सोचेंगे तो यह गलत होगा। विश्व कप अलग जगह पर खेला जाएगा और जितना अधिक हम दबाव झेल सकेंगे, उतना अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना बढ़ेगी। पिछले विश्व कप में हमने उचित प्रदर्शन किया। हालांकि, हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन कोई नहीं कहेगा कि हमने खराब प्रदर्शन किया। अगर यह हमारा बेंचमार्क है तो हमारे पास इस विश्व कप में इसे पार करने का मौका है और अगर हम ऐसा करना चाहते हैं तो हमें पहले दौर में तीन मैच जीतने होंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "यूएसए के खिलाफ खेलने के पीछे एक बड़ा कारण वहां की परिस्थितियों में ढलना और जगह के बारे में जानना है, क्योंकि यूएसए में खेलने वाले बहुत ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं। बहुत कम लोगों के पास फ्लोरिडा (2018) में खेलने का अनुभव है और हम इस सीरीज को खेलकर परिस्थितियों से आदी हो जाएंगे, लेकिन साथ ही मैं कहूंगा कि यह आदर्श (तैयारी के लिहाज से) नहीं है।"

ये भी पढ़ें: rcb vs gt : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कोई भी बात नहीं करेगा, आकाश चोपड़ा ने दिया नया सुझाव

trending

View More