गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, कहा- देखते हैं...

गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, कहा- देखते हैं...

2 months ago | 22 Views

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गौतम गंभीर को मंगलवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। गंभीर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए के फैसले का  क्रिकेट समुदाय ने स्वागत किया है और पूर्व बल्लेबाज को बधाई दी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी गौतम गंभीर के कोच बनने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी और गौतम के बीच उनके खेल के दिनों में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती थी। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में तीखी नोकझोंक हुई, जिसके कारण गंभीर पर जुर्माना लगाया गया था। 

शाहिद अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है और हमें देखना होगा कि वह इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे उठाता है। मैंने उसके इंटरव्यू देखे हैं और वह पॉजिटिव रूप से बात करता है और बहुत सीधा है।" 

बीसीसीआई ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद समाप्त हो गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से करेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

गंभीर ने एक्स पर लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।'' उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।''

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिन्दु हसरंगा ने छोड़ी कैप्टेंसी

#     

trending

View More