
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी खामी की उजागर, कहा- भारत के पास है मैच विनर की फौज
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारत स्पष्ट रूप से ज्यादा मजबूत टीम है, क्योंकि उसके पास अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी की तुलना में काफी मैच विजेता खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की करारी हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उसके लिए भारत के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना काफी अहम होगा। वहीं दूसरी ओर भारत ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की और वह जीत के बाद इस ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबले में उतरेगा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने ‘जियो हॉटस्टार’ के ‘ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स’ एपिसोड में कहा, ‘‘अगर हम ‘मैच विजेताओं’ की बात करें तो मैं कहूंगा कि भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा ‘मैच विजेता’ हैं। मैच विजेता वह होता है जो अकेले दम पर मैच जीतना जानता हो। अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं। ’’
उन्होंने कहा कि भारत के मध्य और निचले क्रम ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है जबकि पाकिस्तान के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। अफरीदी ने कहा, ‘‘भारत की ताकत उसके मध्य और निचले क्रम में है जो उसे मैच जिताता रहा है। लंबे समय से हम खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैच तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों। इस मामले में हम भारत की तुलना में थोड़े कमज़ोर हैं जो इस मायने में बहुत मजबूत है। ’’
अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की टीम के हर खिलाड़ी को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ जीतने के लिए सबसे अहम सामूहिक प्रदर्शन है - चाहे बल्लेबाज हों, गेंदबाज हों या स्पिनर - हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है।’’
हालांकि भारत के विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह को लगता है कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उन्होंने अपना बहुत सारा क्रिकेट दुबई में खेला है। लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
युवराज अफरीदी की इस बात से सहमत हैं कि भारत के पास अधिक मैच विजेता हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति के अनुसार ढलना और दबाव को हावी नहीं होने देना इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में दिखा अनोखा नजारा, राशिद और नूर का कारनामा; क्या है खास
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहिद अफ़रीदी # पाकिस्तान