शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ICC पर आरोप लगाते हुए भारत ना जाने के लिए कहा

शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ICC पर आरोप लगाते हुए भारत ना जाने के लिए कहा

9 days ago | 5 Views

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी मामले को लेकर अपने मन की बात सामने रखी है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। एक सम्मेलन में अफरीदी ने पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होने के साथ सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।’’

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने की मांग की है, जिससे उसे अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति मिल सके।

अफरीदी ने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित कर के अपनी जिम्मेदारी निभायेगा।

ये भी पढ़ें: फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे सुनील गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहिदअफरीदी     # पाकिस्तान     # भारत    

trending

View More