बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कटा शाहीन अफरीदी का पत्ता, हेड कोच ने बताई असली वजह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कटा शाहीन अफरीदी का पत्ता, हेड कोच ने बताई असली वजह

2 months ago | 36 Views

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय गलत वजहों की वजह से काफी चर्चा में हैं। शाहीन पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कोचों और टीम मैनेजमेंट के साथ बदतमीजी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे पर भी दुर्व्यवहार के आरोप लगे। हालांकि अभी तक इस मामले पर पीसीबी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इस बीच पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच जेसन गिलेस्पी ने बताया है कि शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। 

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शाहीन और अंशा ने पिछले साल शादी की थी।" पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, ''शाहीन बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर वह तब तक अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं तो हम उन्हें आराम दे सकते हैं।" उनका निकाह समारोह पिछले साल फरवरी में हुआ था, लेकिन शादी का रिसेप्शन सितंबर 2023 में होगा।

शाहीन पाकिस्तानी कोचों के साथ अपने दुर्व्यवहार की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में संपन्न टी-20 विश्व कप से पहले, पाकिस्तान के इंग्लैंड टी-20 दौरे के दौरान, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ काफी बहस हुई थी। जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि शाहीन और यूसुफ के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन बाद में तेज गेंदबाज ने उनसे माफी मांग ली। इस बीच अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति से बर्खास्त कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली का नहीं ब्रायन लारा ने लिया इन दो इंडियन बैटर्स का नाम जो तोड़ सकते हैं उनका 400 रनों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड


# Shaheen Afridi     # Bangladesh    

trending

View More