शाहीन अफरीदी ने बेटे के जन्म के बाद लिया पहला विकेट, ऐसे मनाया मैदान पर जश्न; वीडियो वायरल

शाहीन अफरीदी ने बेटे के जन्म के बाद लिया पहला विकेट, ऐसे मनाया मैदान पर जश्न; वीडियो वायरल

2 months ago | 23 Views

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने शनिवार, 24 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। जब शाहीन अफरीदी पिता बने तो वह अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी पहला टेस्ट खेल रहे हैं। हालांकि मैदान पर ही उन्हें अपने बेटे के जन्म की खबर मिली। बेटे के जन्म के बाद अफरीदी ने जब अपना पहला विकेट लिया तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया कि उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहीन अफरीदी ने हसन महमूद ने रूप में अपना मैच का पहला विकेट चटकाया था। इस विकेट को उन्होंने अपने बेटे को डेडिकेट किया। बता दें, शाहीन अफरीदी ने अपने बेटे का नाम अली यार रखा है। देखें वीडियो-

क्या बांग्लादेश करेगा बड़ा उलटफेर?

रावलपिंडी टेस्ट में 117 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश के पास मैच के 5वें और आखिरी दिन बड़ा उलटफेर करने का मौका है। अगर मेहमान टीम पाकिस्तान को दूसरी पारी में जल्द समेटने में कामयाब रहती है तो वह मैच को अपने नाम कर सकती है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन बोर्ड पर लगाए दिए हैं, मेजबान टीम अभी भी बांग्लादेश से 94 रन पीछे है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वही साउद शकील ने 141 रन बनाए थे।

इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बोर्ड पर लागकर बढ़त हासिल की। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम चमके, जो भले ही दोहरे शतक से चूक गए हो मगर उन्होंने 191 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा चार बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार किया।

पाकिस्तान की नजरें 5वें दिन मैच को ड्रॉ कराने पर होगी।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन के शानदार करियर में चार चांद लगाने वाले 5 धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन-कोहली भी कोसों पीछे

#     

trending

View More