शाहीन अफरीदी ने मुझसे कहा कि...शान मसूद ने शोल्डर कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी इस वीडियो की सच्चाई
3 months ago | 31 Views
पाकिस्तान का मंगलवार को बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप कर दिया। बांग्लादेश टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनके आपसी ताल्लुक पर भी जमकर चर्चा हुई। पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक वीडियो ने खूब सुर्खिया बटोरीं। वीडियो में शाहीन अपने कंधे से मसूद का हाथ हटाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार की अटकलें लगने लगीं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में लड़ाई की अफवाहें तक उड़ीं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि मसूद और शाहीन में झगड़ा हुआ। हालांकि, मसूद ने अब शोल्डर कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वायरल वीडियो की सच्चाई खोलकर रख दी है। मसूद ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''उस वक्त शाहीन के कंधे में दर्द था। मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा हुआ था। शाहीन ने मुझसे हाथ हटाने के लिए कहा। हमारे बीच किसी तरह की तकरार या मनमुटाव नहीं है।'' वैसे, शाहीन को दूसरे से ड्रॉप कर दिया गया था। वह पहले मैच में महंगे साबित हुए थे।
पाकिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाई है। मसूद बांग्लादेश सीरीज में निराशाजनक हार के बावजूद अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी। मसूद ने कहा, ''मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।'' पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार किया कि लगभग 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।’’ मसूद ने कहा कि पहले कदम के तौर पर टीम को तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि हमें तेज गेंदबाजों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है और उन गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने और लगातार मौके देने की जरूरत है जो नियमित रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं।''
ये भी पढ़ें: संघर्ष कर रहे बाबर आजम का सपोर्ट करें विराट कोहली, पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय क्रिकेटर से अपील
#