कप्तानी विवाद पर पहली बार खुलकर बोले शाहीन अफरीदी- मुझे इस बारे में सोचना पसंद ही नहीं

कप्तानी विवाद पर पहली बार खुलकर बोले शाहीन अफरीदी- मुझे इस बारे में सोचना पसंद ही नहीं

1 month ago | 15 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंदर विवाद होते ही रहते हैं। आईसीसी वर्ल्ड 2023 भारत की मेजबानी में खेला गया था। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद पाकिस्तान लौटते ही बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के दबाव के बाद बाबर ने यह फैसला लिया था। इसके बाद शान मसूद को टेस्ट कप्तानी दी गई और शाहीन अफरीदी टी20 कप्तान बने। 2024 टी20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले शाहीन से कप्तानी लेकर वापस बाबर को दे दी गई। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई तरह की खबरें आईं, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान की टीम गुटों में बंट गई थी। शाहीन और कप्तान बाबर में भी काफी ज्यादा मनमुटाव था। शाहीन को लेकर यह भी खबर आई थी कि उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी की थी। खैर इन सबके बीच शाहीन ने पहली बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी छिनने को लेकर खुलकर बात की है।

खेल शेल पर शाहीन अफरीदी से जब इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे पहले आता है पाकिस्तान, फिर आती है मेरी टीम और फिर सबसे आखिरी में मैं खुद। मैं बीते हुए टाइम के बारे में ज्यादा सोचता ही नहीं हूं, मेरा काम है कि मैं वर्तमान में बना रहूं। अगर आपका वर्तमान अच्छा होता है, तो आप फ्यूचर के लिए पूरी तरह से तैयार रह सकते हो। कप्तानी मेरे हाथ में नहीं है।'

शाहीन ने आगे कहा, 'मैंने कभी भी अपने करियर में कप्तानी के लिए क्रिकेट नहीं खेला है, मैं पूरी ईमानदारी से बस पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं, जो मैं करूंगा।' अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी। 

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर ऐसे उमड़ा प्यार, बोले- हैप्पी बर्थडे माय पार्टनर इन क्राइम

#     

trending

View More