WTC में ऐसा कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकते हैं शाहीन अफरीदी; बुमराह-अश्विन के क्लब में होंगे शामिल

WTC में ऐसा कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकते हैं शाहीन अफरीदी; बुमराह-अश्विन के क्लब में होंगे शामिल

2 months ago | 23 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में तो दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। इस सीरीज में मेजबान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सामने एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में 9 विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे और वह डब्ल्यूटीसी में ऐसा कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन जाएंगे।

शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक खेले 24 मुकाबलों में 27.23 की औसत और 53.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 91 विकेट चटकाए हैं। वह 100 विकेट करने से मात्र 9 कदम दूर हैं।

अगर शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट चटकाते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे। जी हां, इस लिस्ट के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन 187 विकेट के साथ टॉप पर हैं। वहीं टॉप-11 में -आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा- तीन ऐसे भारतीय हैं जो विकेट का शतक पूरा कर चुके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

प्लेयरविकेट
नाथन लायन187
पैट कमिंस175
आर अश्विन174
मिचेल स्टार्क147
स्टुअर्ट ब्रॉड134
कगिसो रबाडा120
जेम्स एंडरसन116
टिम साउदी116
जसप्रीत बुमराह110
जोश हेजलवुड109
रविंद्र जडेजा102
शाहीन अफरीदी91


वहीं बात अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजों की करें तो इस लिस्ट में शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर नसीम शाह का नाम आता है जो कुल 51 विकेट के साथ इस लिस्ट में 35वें पायदान पर हैं। वहीं यासिर शाह 41 विकेट के साथ 42वें और नोमान अली 39 विकेट के साथ 45वें पायदान पर हैं।

पाकिस्तान के गेंदबाजों के इसी निराशाजनक प्रदर्शन के चलते ही टीम पिछले दो संस्करणों में एक भी बार फाइनल में तो छोड़ो टॉप-5 में नहीं रही। 2019-21 के पहले चक्र में टीम 6ठे पायदान पर रही थी, वहीं 2021-23 के चक्रम में पाकिस्तान 7वें पायदान पर था। वहीं इसके विपरीत भारत ने इन दोनों ही चक्र के फाइनल में प्रवेश किया था।

मौजूदा 2023-25 के चक्र में भी पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। अगर उन्हें टॉप की टीमों को चुनौती देनी है तो उन्हें बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना होगा।

ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत के इनकार के बाद इस देश ने ढूंढा 'आपदा में अवसर', क्या बांग्लादेश होगा राजी?

#     

trending

View More