साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल कल, हर हाल में लिखा जाएगा एक नया इतिहास

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल कल, हर हाल में लिखा जाएगा एक नया इतिहास

10 days ago | 9 Views

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वेस्टइंडीज के समय के अनुसार 26 जून की रात साढ़े 8 बजे से भारतीय समय के मुताबिक 27 जून की सुबह 6 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाना है। वैसे तो अफगानिस्तान की टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है, क्योंकि टीम पहली बार किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन कल मैच के बाद एक नया इतिहास लिखा जाना है। 

दरअसल, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक किसी भी तरह के विश्व कप के फाइनल में प्रवेश नहीं किया है। साउथ अफ्रीका पर तो इसी वजह से चोकर्स का दाग लगता रहा है कि वे नॉकआउट मैचों में हार जाते हैं। हालांकि, इस बार साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के पास मौका है कि वे पहली बार टी20 या वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल करें। हालांकि, यहां देखने वाली बात होगी कि कौन इसमें बाजी मारता है।

साउथ अफ्रीका की टीम वनडे और टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल जरूर खेली है, लेकिन कभी भी सेमीफाइनल जीत नहीं पाई है। वहीं, अफगानिस्तान ने तो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस तरह कोई भी टीम कल मुकाबला जीतेगी तो वह पहली बार फाइनल में पहुंच जाएगी और इस तरह हर हाल में कल एक नया इतिहास क्रिकेट की किताब में दर्ज हो जाएगा। इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। 

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के सुपर 8 के मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपने ग्रुप की तीनों टीमों को हराया था। हालांकि, आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम जैसे-तैसे जीती थी। अगर उस मैच में टीम को हार मिलती तो फिर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाती है और उस केस में वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती। 

ये भी पढ़ें: भारत सेमीफाइनल नहीं हारेगा क्योंकि...पॉल कॉलिंगवुड ने की धांसू भविष्यवाणी, इंग्लैंड को दी वॉर्निंग #     

trending

View More