विराट को बेचो, धोनी को खिलाओ, रोहित को… IPL को लेकर माइकल वॉन की बातें सुन आएगा चक्कर
2 months ago | 28 Views
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ऐसा होना लगभग नामुमकिन ही है कि विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा किसी एक ही फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलें, लेकिन अगर ऐसा होता है तो किसे बेचा जाए, किसे खिलाया जाए और किसे बेंच पर बैठाया जाए, इस सवाल पर माइकल वॉन के जवाब से हर कोई दंग रह गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने एक पॉडकास्ट शो में इसको लेकर जब बात की, तो हर कोई हैरान रह गया। वॉन ने अपने जवाब में विराट को बेचने के बात कही, जबकि एमएस धोनी को खिलाने की और रोहित शर्मा को बेंच पर बैठाने की। वॉन ने अपने जवाब को एक्सप्लेन भी किया।
वॉन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं एमएस धोनी को खिलाऊंगा, मुझे नहीं लगता कि उनसे कोई बेहतर हो सकता है, एमएस मेरी टीम के कप्तान होंगे और वह खेलेंगे। इसके बाद क्या था, किसे बेचना है, तो मैं विराट से तंग आ चुका हूं, मैं उनसे इसलिए तंग आ चुका हूं कि क्योंकि उनकी टीम ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा छह बार और एमएस पांच बार जीत चुके हैं। तो मैं एमएस को खिलाऊंगा, विराट को बेचूंगा और रोहित शर्मा मेरी टीम में एमएस के सब्स्टीट्यूट होंगे।’
वॉन ने बताया कि इस फैसले से पैसों को भी फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘विराट के बदले में मुझे काफी ज्यादा पैसा मिल जाएगा। अगर उसको बेचूंगा तो वह किसी भी टीम में बहुत ज्यादा पैसे पर जाएगा।’ आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलते हैं, वहीं एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए। तीनों अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं और लेकिन फिलहाल इन तीनों में से कोई भी अपनी फ्रेंचाइजी टीम का कप्तान नहीं है।
ये भी पढ़ें: शांत रखना होगा...अभी से ऋषभ पंत के खौफ से थर्राए कंगारू, कप्तान पैट कमिंस ने की इन 2 प्लेयर से तुलना
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#