हरप्रीत बरार की तेजी देख छूटे विराट कोहली के पसीने, कहा- सांस तो लेने दे... गाली सुन ग्लेन मैक्सवेल की छूटी हंसी

हरप्रीत बरार की तेजी देख छूटे विराट कोहली के पसीने, कहा- सांस तो लेने दे... गाली सुन ग्लेन मैक्सवेल की छूटी हंसी

5 months ago | 16 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दूसरे ही मैच में विराट कोहली का बल्ला जिस तरह से चला है, उन्होंने दिखा दिया है कि अभी भी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उन्हें चुका हुआ मान लेना किसी की भी सबसे बड़ी भूल होगी। आईपीएल के आगाज से कुछ दिन पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं, जिसमें दावा किया गया था आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में विराट कोहली की जगह नहीं बन रही है। खैर बाद में इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया गया और कहा गया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 मई को मैच विनिंग 77 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे विराट ने जिस अंदाज में हर्षा भोगले के सवालों के जवाब दिए उन्होंने साफ कर दिया कि उनका कॉन्फिडेंस हमेशा की तरह सातवें आसमान पर ही है। 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच होली की शाम मैच खेला गया। इस मैच के दौरान पीबीकएस के स्पिनर हरप्रीत बरार ने अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया। हरप्रीत ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 13 रन दिए और दो विकेट भी चटकाए। हरप्रीत ने रजत पाटिदार और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आरसीबी की पारी का 13वां ओवर तक हरप्रीत करने आए, तो उस समय स्ट्राइक पर ग्लेन मैक्सवेल थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली थे।

ओवरों के बीच मिले ब्रेक से विराट कोहली खुश नहीं दिखे। बरार जब गेंदबाजी के लिए तैयार थे, तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली के मुंह से निकला, '***** सांस तो लेने दे।' विराट ने पंजाबी में अपशब्द का इस्तेमाल किया। ग्लेन मैक्सवेल ये सुनकर हंसने लगे। मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए, जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली को 77 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इस पारी के साथ आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के सिर सज गई है।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 rcb vs pbks: शिखर धवन के डुप्लिकेट को देख छूटी विराट कोहली की हंसी, कैमरे में कैद हुआ रिऐक्शन

trending

View More