वैभव सूर्यवंशी को ऐसा खेलता देख पूर्व पाक क्रिकेटर को लगी मिर्ची, बोला- 13 साल का बच्चा क्या सच में...

वैभव सूर्यवंशी को ऐसा खेलता देख पूर्व पाक क्रिकेटर को लगी मिर्ची, बोला- 13 साल का बच्चा क्या सच में...

11 days ago | 5 Views

आईपीएल 2025 की नीलामी में जब से राजस्थान रॉयल्स ने वैभवर सूर्यवंशी को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है तब से ये युवा खिलाड़ी लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। आए दिन वैभव की उम्र को लेकर सवाल उठते रहते हैं। बता दें, वैभव सूर्यवंशी 13 साल के हैं और उनके टैलेंट को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन पर 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। फिलहाल वैभव अंडर-19 एशिया कप खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में तो वैभव का बल्ला नहीं चला, मगर उसके बाद उन्होंने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली। इस बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए हैं।

जुनैद खान ने वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘क्या 13 साल का बच्चा सच में इतना लम्बा छक्का मार सकता है????’

यह वीडियो श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले का है जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

पाकिस्तान में अकसर एज फ्रॉड के किस्से सामने आते रहते हैं, ऐसे में जब जुनैद खान ने सूर्यवंशी की उम्र को लेकर सवाल उठाया तो भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

बता दें, आज भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। पाकिस्तान सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक खेले 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से 55.67 की औसत और 146.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 167 रन निकले हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें: बुमराह-सिराज ने कराई वापसी लेकिन बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में हावी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# वैभवसूर्यवंशी     # जुनैदखान     # पाकिस्तान    

trending

View More