स्कॉट बोलैंड गलत टाइम पर जन्मे...ब्रेट ली ने भारत की नींद उड़ाने वाले गेंदबाज के लिए ऐसा क्यों कहा, जानिए

स्कॉट बोलैंड गलत टाइम पर जन्मे...ब्रेट ली ने भारत की नींद उड़ाने वाले गेंदबाज के लिए ऐसा क्यों कहा, जानिए

1 day ago | 5 Views

ब्रेट ली ने स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए उन्हें पूर्व लेग स्पिनर स्टूअर्ट मैकग्रिल जैसा खिलाड़ी बताया है। क्योंकि मैकगिल की तरह बोलैंड को भी तभी मौका मिलता है, जब टीम के नियमति सदस्य किसी कारण की वजह से नहीं खेल रहे होंते हैं। स्टूअर्ट मैकग्रिल को दिग्गज शेन वॉर्न की गैरमौजूदगी में टीम में खेलने का मौका मिलता था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित सदस्य ना होने के बावजूद मैकग्रिल ने 44 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए हैं।

स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दमदार प्दर्शन करके दिखाया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस या जोश हेजलवुड के बाहर होने पर ही जगह मिलती है। हालांकि इस बार जोश हेजलवुड की जगह खेलने उतरे बोलैंड ने मौका का भरपूर फायदा उठाया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे। बोलैंड ने तीन मैचों में 21 विकेट चटकाए।

ब्रेट ली ने बिजनेस न्यूज से कहा, ''ये थोड़ा मैकग्रिल और वॉर्न जैसा है, शायद इससे बेहतर उदाहरण मैं नही दे सकता। स्टूअर्ट मैकग्रिल ने शेन वॉर्न के बैकअप बॉलर के रूप में 200 टेस्ट विकेट लिए थे लेकिन वह बैक-अप बॉलर नहीं थे। वह दुनिया में कही भी नंबर वन स्पिनर हो सकता था।''

ली ने कहा, "मुझे लगता है कि बोलैंड के साथ भी यही दुर्भाग्य है कि वह गलत समय पर पैदा हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी इतनी अच्छी और मजबूत थी।" सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में बोलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें: भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर...सुपरस्टार कोहली की इरफान पठान ने लगाई क्लास, क्या गावस्कर की 'शरण' में जाएंगे?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More