4 विकेट लेकर स्कॉट बोलैंड ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, पचास विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने
2 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। बोलैंड 35 वर्ष 267 दिन की उम्र में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 50 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के बेवन कांग्डन (37 वर्ष 10 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने फरवरी 1975 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांचवें मुकाबले के दौरान स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की। पहले दिन उन्होंने 20 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने आठ ओवर मेडन डाले। उन्होंने खतरनाक यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और नितीश कुमार रेड्डी के विकेट चटकाए।
जोश हेजलवुड की जगह खेलने उतरे बोलैंड ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने तीन मैच खेलते हुए 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं जोश हेजलवुड सिर्फ दो मैच ही खेल सके हैं और चोट के कारण बाहर हो गए थे। बोलैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। स्कॉट ने विराट कोहली को सीरीज में तीन बार अपना शिकार बनाया है।
13 मैचों में बोलैंड ने 18.88 की औसत से 50 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 रहा है। घरेलू परिस्थितियों में उन्होंने नौ मैचों में 13.34 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में बोलैंड ने 18.55 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 रहा है। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में बोलैंड ने 18.55 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 रहा है।
ये भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए बुमराह, वीडियो हुआ वायरल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्कॉटबोलैंड # नितीशकुमाररेड्डी # विराटकोहली