वुमेंस एशिया कप T20 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल कंफर्म, इस टीम से होगा भारतीय टीम का सामना
3 months ago | 31 Views
वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने थाइलैंड को बुरी तरह से हराया और टॉप 4 में जगह बनाई। श्रीलंका के साथ-साथ बांग्लादेश की महिला टीम भी एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस तरह भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल खेलती हुई नजर आएंगी। सेमीफाइनल में किस टीम की भिड़ंत किस टीम से होगी और कब ये सेमीफाइनल खेले जाएंगे? ये भी कंफर्म हो चुका है। सेमीफाइनल के शेड्यूल के बारे में यहां जान लीजिए। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी?
वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। दोनों सेमीफाइनल मैच शुक्रवार 26 जुलाई को दांबुला में खेले जाएंगे। इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा और शाम को सात बजे से दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। श्रीलंका और भारत का समय एक ही है तो फिर भारत में भी उस समय मैच की शुरुआत होगी, जब श्रीलंका में मैच शुरू होगा।
Women's Asia Cup T20 2024 semifinals Schedule
26 जुलाई- पहला सेमीफाइनल - इंडिया वर्सेस बांग्लादेश - दोपहर 2 बजे से दांबुला में
26 जुलाई- दूसरा सेमीफाइनल - श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान - शाम 7 बजे से दांबुला में
रविवार 28 जुलाई - फाइनल - शाम 7 बजे से दांबुला में
इस मैच की बात करें थाइलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और टीम 20 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर महज 93 रन ही बना पाई थी। श्रीलंका की टीम ने 94 रनों के लक्ष्य को महज 11.3 ओवर में हासिल कर लिया। नान्नापट कोंचारोएनकाई ने थाइलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली। 53 गेंदों में 5 चौकों की मदद से उन्होंने नाबाद 47 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान चमारी अट्टाप्टटू ने दम दिखाया। उनका अर्धशतक पूरा नहीं हुआ, लेकिन वे 35 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेलने में सफल रहीं और नाबाद लौटीं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, खेली 71 रनों की दमदार पारी; लगाई चौकों की झड़ी
#