श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

2 months ago | 21 Views

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को टी20 और वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की। सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। पहला टी20 मैच 26 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। भारत श्रीलंका के दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा। भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर इस दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। 

वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से कोलंबो में होगी। भारत इस समय जिम्बाब्वे में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ियों के श्रीलंका दौरे पर रहने की उम्मीद है। श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 26 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को होगा। दूसरा मैच 4 अगस्त और आखिरी वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले में, जबकि वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में होंगे।

भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
26 जुलाई 2024, पहला टी20, पल्लेकेले
27 जुलाई 2024, दूसरा टी20, पल्लेकेले
29 जुलाई 2024, तीसरा टी20, पल्लेकेले
1 अगस्त 2024, पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त 2024, दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त 2024, तीसरा वनडे, कोलंबो

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, कहा- देखते हैं... #     

trending

View More