Ashes Series 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान, 43 साल में पहली बार इस ऐतिहासिक सीरीज में होगा ये काम

Ashes Series 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान, 43 साल में पहली बार इस ऐतिहासिक सीरीज में होगा ये काम

2 months ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बार एशेज सीरीज की मेजबानी करनी है और बोर्ड ने इस सीरीज के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत पर्थ से होगी। 21 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 43 साल में पहली बार एशेज सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर को पर्थ के स्कारबोरो बीच पर एक कार्यक्रम में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार के सहयोग से एशेज सीरीज की तारीखों की घोषणा की।

पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत पर्थ टेस्ट से होगी, जो 21 से 25 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा, जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी और मैच 8 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद क्रिस्मस टेस्ट मैच होगा। इस दौरान करीब एक सप्ताह का ब्रेक दोनों टीमों को मिलेगा। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में भी ब्रेक है, क्योंकि रेड बॉल से पिंक बॉल पर शिफ्ट होने में परेशानी होती है। यही कारण है कि पिंक से रेड बॉल पर शिफ्ट होने के लिए फिर से ब्रेक दिया गया है।

तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाना है और फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जो 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला न्यू ईयर टेस्ट मैच होगा, जो सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी 2026 से शुरू होगा और 8 जनवरी 2026 तक चल सकता है। ऑस्ट्रेलिया में जिस टाइम पर मुकाबले हमेशा शुरू होते रहे हैं, उसी परंपरा को इस सीरीज में भी निभाया जाएगा। इंग्लैंड के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से एशेज पर कब्जा नहीं कर पाए हैं।

एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच पर्थ (वेस्ट टेस्ट) में 21 से 25 नवंबर तक

दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में (डे/नाइट टेस्ट) 4 से 8 दिसंबर तक

तीसरा टेस्ट एडिलेड में (क्रिसमस टेस्ट) 17 से 21 दिसंबर तक

चौथा टेस्ट मेलबर्न में (बॉक्सिंग डे टेस्ट) 26 से 30 दिसंबर तक

पांचवां टेस्ट सिडनी में (न्यू ईयर टेस्ट) 4 से 8 जनवरी तक

ये भी पढ़ें: ENG-AUS दौरे के लिए विराट कोहली का पोस्टर देख भड़के रोहित फैंस, बार्मी आर्मी और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More