एमएस धोनी की जिंदगी जीना चाहते हैं साउदी, अवॉर्ड समारोह के दौरान कप्तान ने बताई दिल की बात

एमएस धोनी की जिंदगी जीना चाहते हैं साउदी, अवॉर्ड समारोह के दौरान कप्तान ने बताई दिल की बात

3 months ago | 18 Views

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी को बुधवार को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान मेन्स टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी को भी अवॉर्ड मिले। सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान टिम साउदी से पूछा गया कि क्या अगर उन्हें किसी अन्य क्रिकेटर के साथ लाइफ को बदलने का मौका मिलेगा, तो वह कौन होगा और क्यों। इस पर उन्होंने भारत के दिग्गज एमएस धोनी का नाम लिया।

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान टिम साउदी से पूछा गया, ''अगर आपको एक दिन के लिए किसी अन्य क्रिकेटर के साथ जीवन बदलने का मौका मिले, तो वह कौन होगा और क्यों? इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ''एमएस धोनी- मैं देखना चाहता हूं कि एमएस धोनी बनने पर लाइफ कैसी होगी।''

एमएस धोनी दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं। भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी और आईपीएल में पांच बार खिताब जीत चुके एमएस धोनी दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार हैं। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एमएस धोनी प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि पिछले सीजन वह घुटने की समस्या से जूझ रहे थे और अगले सीजन उनके खेलने पर संशय बरकरार है।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। टिम साउथी की टीम इसके बाद अक्टूबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत लौटेगी, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट खेलेगी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में बनाई मजबूत पकड़, 448/6 पर पारी की घोषित; रिजवान-शकील ने ठोका शतक

#     

trending

View More