सरफराज के जीरो पर आउट होने पर सन्न रह गई उनकी फैमिली, स्टेडियम में आए थे देखने
1 month ago | 5 Views
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दो बार जीरो पर पवेलियन लौटे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मैच में सरफराज सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर सके और बिना खाता खोले आउट हुए। सरफराज को जीरो पर आउट होते देख उनके पिता नौशाद और भाई हैरान रह गए। रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद सरफराज बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने जिन चार गेंद का सामना किया उन पर वह जूझते हुए नजर आए। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने सरफराज के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को गलत बताया है।
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और एजाज पटेल ने उन्हें कैच आउट करवाया। सरफराज को बिना रन बनाए पवेलियन लौटते देख स्टेडियम में मौजूद उनके पिता नौशाद और भाई मुशीर सन्न रह गए। सरफराज ने इस सीरीज में 170 रन बनाए हैं। पहले मैच में उन्होंने 150 रन भी बनाए थे।
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और इन दोनों के प्रयासों से पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की। सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
इससे पहले पंत और गिल की शानदार पारियों की मदद से भारत ने वापसी की लेकिन इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम जल्द ही सिमट गई। पंत 38वें ओवर में पवेलियन लौटे जबकि भारतीय पारी 60 ओवर तक ही चल पाई। गिल ने भी पटेल की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में 146 गेंद का सामना करके सात चौके और एक छक्का लगाया। रविंद्र जडेजा (14) भी पहली स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे। निचले क्रम के बल्लेबाजों में केवल वाशिंगटन सुंदर ही डटकर खेल पाए। उन्होंने नाबाद 38 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: गिल का शतक की दहलीज पर टूटा दिल, कोहली के अनचाहे क्लब में एंट्री; रोहित को WTC में पछाड़ा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#