ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए पिच पर कूदने-चिल्लाने लगे सरफराज खान, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए पिच पर कूदने-चिल्लाने लगे सरफराज खान, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

3 days ago | 5 Views

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद दमदार वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में भारत ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और 400 से अधिक का स्कोर बना लिया है। इस दौरान सरफराज, ऋषभ पंत ने शतक, रोहित और कोहली ने अर्धशतक लगाया। इन बल्लेबाजों की दमदार पारी की मदद से भारत ने बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय पारी के दौरान सरफराज खान ने ऋषभ पंत का रन आउट होने से बचाने के लिए बीच क्रीज में कूदने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली 70 रन बनाकर मैच के तीसरे दिन आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे। चौथे दिन ऋषभ पंत और सरफराज खान ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और शतकीय साझेदारी करके टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि न्यूजीलैंड के पास एक रन आउट का सुनहरा मौका बना था लेकिन सरफराज ने ऐसा होने नहीं दिया और पंत रन आउट हुए से बाल-बाल बचे।

भारतीय पारी के 56वें ओवर में सरफराज ने मैट हेनरी की गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरह शॉट खेलकर तेजी से एक रन लिया। दोनों बल्लेबाजों को लगा कि वह दूसरे रन ले सकते हैं लेकिन सरफराज ने नॉन स्ट्राइक से देख लिया था कि गेंद फील्डर के हाथ में पहुंच गई है और रन लेने पर आउट होने का खतरा है और इस वजह से उन्होंने मना कर दिया लेकिन ऋषभ पंत दूसरे छोर से दौड़ते हुए सरफराज की तरफ आ रहे थे। इस बीच सरफराज ने चिल्लाना शुरू कर दिया और क्रीज पर ही कूदने लगे, जिससे पंत उन्हें देख सके। इस दौरान थ्रो सही जगह पर नहीं आया और पंत को वापस जाने का मौका मिल गया।

सरफराज खान चौथे दिन के दूसरे सेशन में 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ऋषभ पंत भी 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। वह एक रन से शतक से चूक गए। भारत ने चौथे दिन टी ब्रेक तक 90.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 438 रन बना लिए हैं। भारत ने 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें: IND v NZ: ऋषभ पंत ने 1 रन से अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एमएस धोनी के ‘दर्द भरे क्लब’ में हुई एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More