भारत के पाकिस्तान नहीं आने की रिपोर्ट पर सकलैन मुश्ताक भड़के, कहा- ये आईसीसी का आयोजन, उन्हें देखना चाहिए

भारत के पाकिस्तान नहीं आने की रिपोर्ट पर सकलैन मुश्ताक भड़के, कहा- ये आईसीसी का आयोजन, उन्हें देखना चाहिए

1 month ago | 18 Views

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने की खबरों पर अपनी बेबाक राय दी है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अफवाह ना फैलाने के लिए कहा है। ऐसी खबरें हैं कि एक बार फिर बीसीसीआई अगले साल आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम 2006 से पाकिस्तान नहीं गई है। हालांकि पाकिस्तान पिछले साल वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इन टीमों के बीच आखिरी बार दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, जब पाकिस्तान ने सफेद गेंद की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। मुश्ताक ने क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, ''ये सिंपल है। अगर भारत आना चाहता है, तो वो आ सकते हैं। अगर वे नहीं आना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। इस बारे में अफवाह फैलाने का कोई मतलब नहीं है। इससे कोई अच्छा या बुरा नहीं होगा। ये आईसीसी इवेंट है और वे इस मामले पर गौर करेंगे, जैसा कि उन्हें करना चाहिए।"

भारतीय बल्लेबाजों को अब ये काम भी करना होगा...बॉलिंग कोच का प्लान क्या बढ़ाएगा कोहली-गिल की टेंशन?

उन्होंने आगे कहा, ''कई लोग कह रहे हैं कि उसे (बाबर) कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहिए। लेकिन ये सब आवाजें बाहर से आ रही, ये कमेंट उन लोगों की हैं जो बाहर से सब कुछ देख और सुन रहे हैं। ये बाहरी लोगों के कमेंट हैं।"

ये भी पढ़ें: कुमार संगकारा इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनेंगे या नहीं? खुद तोड़ी चुप्पी, कहा- यह रोमांचक होगा लेकिन...

#     

trending

View More