संजू 32 पारियों में 6 बार जीरो पर हुए आउट, रोहित-कोहली के अनचाहे क्लब में एंट्री

संजू 32 पारियों में 6 बार जीरो पर हुए आउट, रोहित-कोहली के अनचाहे क्लब में एंट्री

1 month ago | 5 Views

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। संजू सैमसन ने एक महीने के अंदर ही दो बार टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोका था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में वह जीरो पर आउट हुए। अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उन्हें दोनों पारियों में क्लीन बोल्ड किया। संजू पांचवीं बार इस साल जीरो पर आउट हुए। इसी के साथ वह रोहित और कोहली के बाद सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में छठी बार जीरो पर आउट हुए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। वह 159 मैचों में 12 बार खाता नहीं खोल सके हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली 125 मैचों में सात बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं। वह 68 पारियों में पांच बार जीरो पर आउट हुए।

संजू सैमसन के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन पिछले दो मैचों में वह पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें: 360 दिनों बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का नहीं चला जादू, छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने मारी बाजी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # विराटकोहली    

trending

View More