धोनी-कोहली, रोहित और द्रविड़ पर बरसे संजू सैमसन के पिता, कहा- करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए

धोनी-कोहली, रोहित और द्रविड़ पर बरसे संजू सैमसन के पिता, कहा- करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करने वाले संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि उनकी जगह को लेकर सोशल मीडिया पर समय-समय पर ट्रेंड चलता है। फैंस टीम में उनका नाम नहीं होने पर निराश नजर आते हैं। हालांकि संजू ने पिछले एक महीने के अंदर टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाए लेकिन पिछले दो मैचों में वह जीरो पर आउट भी हुए हैं। इस बीच संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करियर के शुरुआत में उनके बेटे का समय बर्बाद करने के लिए पूर्व कप्तानों को जिम्मेदार ठहराया है।

मीडियावन के साथ एक इंटरव्यू में विश्वनाथ ने कहा, ''ऐसे 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए... धोनी जी, विराट जी, रोहित जी और कोच द्रविड़ जी जैसे कप्तान।"

संजू सैमसन ने 2015 में भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू किया था। 21 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। हालांकि डेब्यू करने के बाद खराब फॉर्म और टीम संयोजन के कारण वह टीम के नियमित सदस्य नहीं बना सके। हालांकि 2021 के बाद से उन्हें लगातार मौके मिले हैं।

उन्होंने आगे कहा, ''इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए। लेकिन जितना उन्होंने उसे परेशान किया, उतना ही मजबूत होकर वह बाहर आया।'' सैमसन के पिता ने सैमसन को मौका देने के लिए नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को भी श्रेय दिया, हालांकि उन्हें 2022 और 2023 में 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मौका मिला।

ये भी पढ़ें: संजू 32 पारियों में 6 बार जीरो पर हुए आउट, रोहित-कोहली के अनचाहे क्लब में एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# संजूसैमसन     # विराटकोहली     # एमएसधोनी    

trending

View More