संजू सैमसन का फिर कटेगा पत्ता? T20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद हैं ऋषभ पंत और ये खिलाड़ी

संजू सैमसन का फिर कटेगा पत्ता? T20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर की पहली पसंद हैं ऋषभ पंत और ये खिलाड़ी

4 months ago | 34 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में करने वाला है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसने संजू सैमसन के फैंस को थोड़ा धक्का पहुंचाया है। दरअसल, रिपोर्ट यह है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेट कीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ जाने का विचार कर रहा है। ऐसे में आईपीएल 2024 में शादार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शिवम दुबे का चयन होने की संभावनाएं हैं।

रोहित शर्मा नहीं...टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल करें ओपनिंग; मैथ्यू हेडन की अटपटी सलाह

बीसीसीआई चयन समिति के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम के लिए चुने जाने की संभावना है। वहीं शिवम दुबे को भी टीम में चुने जाने की संभावना है।"

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पंत की यह वापसी धमाकेदार रही। इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले 10 मैचों में उन्होंने 46.38 की औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल 2024 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नौ मैचों में 42 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। 

संजू सैमसन ंऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल और ऋषभ पंत से आगे चल रहे हैं। शनिवार 27 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सैमसन इस सूची के दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने एलएसजी के खिलाफ 33 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। अब उनके नाम इस रंगारंग लीग में 9 मैचों में 77 की औसत और 161.09 के स्ट्राइख रेट के साथ 385 रन हो गए हैं।

वहीं बात शिवम दुबे की करें तो वह इस समय जोरदार फॉर्म में हैं। अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से वह ना सिर्फ अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक के बाद एक मैच जीता रहे हैं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपनी जगह पक्का करने का दावा ठोक रहे हैं। 8 मैचों में, दुबे ने 51.83 की औसत और 169.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने बताया लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार का सबसे सटीक कारण, इनको बताया जिम्मेदार

trending

View More