सेंचुरी पूरी करने के लिए SIX मारना चाहते थे संजू सैमसन, लेकिन सूर्यकुमार यादव की सलाह ने बांध दिए थे उनके हाथ
1 month ago | 5 Views
संजू सैमसन ने शानदार शतक शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा। इस पारी के दौरान उनके साथ मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। सूर्या ने ही संजू सैमसन से मना किया था कि वे छक्के के साथ या रिस्क लेकर अपना शतक पूरा ना करें, क्योंकि ये उनका पहला शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में था और उन पर रन बनाने का दबाव मैच से पहले से ही था। इसका खुलासा सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने मैच के बाद किया। संजू सैमसन के शतक की तारीफ में सूर्यकुमार यादव ने ये भी कहा कि उन्होंने ऐसा शतक पहले कभी नहीं देखा है।
दरअसल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई के एक वीडियो में एकदूसरे की तारीफ की। संजू सैमसन ने बताया, "मैं 96 रनों पर था और मैंने सूर्या से कहा कि मैं उड़ाकर(छक्का लगाकर) सेंचुरी पूरी करता हूं तो इसके बाद सूर्या ने कहा कि भाई तू थोड़ा टाइम ले, क्योंकि तुमने इसे कमाया है।" इसके बाद सूर्या ने कहा, "बिल्कुल, मैं चाहता था कि तुम शतक बनाओ, क्योंकि तुमने टीम के लिए निस्वार्थ भाव से बल्लेबाजी और इस मुकाम पर हो तो इसे पूरा करो। टीम का गोल पूरा हो गया है तो आप अपने गोल यानी शतक के बारे में सोच सकते हो।"
💬💬 𝗢𝗻𝗲 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗲𝘀𝘁 𝟭𝟬𝟬𝘀 𝗜 𝗵𝗮𝘃𝗲 𝗲𝘃𝗲𝗿 𝘀𝗲𝗲𝗻 💯
— BCCI (@BCCI) October 13, 2024
Captain Suryakumar Yadav and Sanju Samson recap Hyderabad Heroics after T20I series win 👌👌 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank | @IamSanjuSamson | @surya_14kumar
सूर्या ने आगे कहा, "मुझे तुम्हारे लिए बहुत खुशी हो रही है। मुझे भरोसा है कि ये तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए इमोशनल मोमेंट है। इस पल का आनंद लो। इस चीज को आगे बढ़ाओ।" सूर्या ने इस वीडियो में पहले ये भी कहा, "मैंने इस शतक को दूसरे छोर से एंजॉय किया। खास शतकों से एक शतक है, जिसे मैंने देखा है। एक बात बताओ सैमसन कि जब तुम 96 पर थे और आपने सामने की ओर रिस्क फ्री शॉट खेला। ऐसा क्यों हुआ।" इसी पर संजू ने बताया कि आपने ही मुझसे कहा था कि रिस्क मत लेना या छक्के के लिए मत जाना। संजू सैमसन भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !