T20I क्रिकेट में संजू सैमसन ने ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी, भारत के लिए रच दिया इतिहास

T20I क्रिकेट में संजू सैमसन ने ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी, भारत के लिए रच दिया इतिहास

5 days ago | 5 Views

टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा था और डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने ऐसी ही तूफानी सेंचुरी जड़ी। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतकीय पारी खेली। इस तरह उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ने वाले सैमसन दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले गुस्तव मैकियोन, राइली रोसो और फिल साल्ट ऐसा कर चुके हैं।

इतना ही नहीं, इस आतिशी पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 9 छक्के लगाए और इसी के साथ वे भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने दो बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। सिर्फ ईशान किशन एक बार ये काम भारत के लिए कर पाए हैं और अब सैमसन उनसे आगे निकल गए हैं। सैमसन की पिछली पारी में 8 छक्के थे। इस पारी में और भी ज्यादा छक्के हैं। इसके अलावा संजू सैमसन भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की लगातार दो पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले अपनी जगह टी20 टीम में पक्की करने की ओर देख रहे थे। सीरीज के पहले दो मैच खराब रहे थे, लेकिन हैदराबाद में उनके बल्ले से शतक निकला, जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। महज 40 गेंदों में सैमसन ने वो शतक जड़ा था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से लगातार दूसरा शतक टी20 इंटरनेशनल में पूरा किया। वे भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने दो शतक T20I क्रिकेट में जड़े हैं।

संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका तीसरा अर्धशतक था। हालांकि, अब ये शतक में बदल गया तो उनके नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक और दो अर्धशतक हैं। संजू सैमसन भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके 107 रनों से पहले डेविड मिलर ने 106 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने निकोलस पूरन को भी पीछे छोड़ा, T20I में जड़ा 145वां छक्का

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बांग्लादेश     # क्रिकेट     # टी20    

trending

View More